'करतारपुर साहिब' को 70 साल तक दूरबीन से देखना पड़ा, अब दूरी समाप्त होने वाली है'

  • हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है.
     
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिरसा जिले के ऐलनाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया है.
     
  • पीएम ने कहा कि हमारे गुरु के पवित्र स्थान, करतारपुर साहिब और हम सभी के बीच की दूरी अब समाप्त होने वाली है.
     
  • मोदी ने कहा, इससे बड़ा दुर्भाग्य भला क्या हो सकता है कि हमारी आस्था के एक बड़े केंद्र को हमें 7 दशक तक दूरबीन से देखना पड़ा.

    यह भी पढ़ें:   'देश में राम मंदिर केवल पीएम मोदी और अमित शाह ही बनवा सकते हैं'
     
  • उन्होंने सवाल किया कि 1947 में बंटवारे की रेखा खींचने के लिए जिम्मेदार थे, क्या उनको ये खयाल नहीं था कि सिर्फ 4 किमी के फासले से भक्तों को गुरु से अलग नहीं किया जाना चाहिए.

More videos

See All