'मुंबई हमले के बाद कार्रवाई करने में असफल रही कांग्रेस'

  • महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
     
  • उन्होंने कहा, ‘आतंकवादी हमले के बाद जांच एजेंसियों को मिले सबूत से साफ हो गया कि इसका सरगना सीमा पार है, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने कहा कि यह हमला देश में मौजूद लोगों का काम है.’
     
  • मोदी ने कहा- 1993 के धमाको को कोई भूल नहीं सकता. इस मामले के दोषी तो भाग गए, पर कुछ लोग दोषियो के साथ मिर्ची का व्यापार कर रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: सावरकर हमारे प्रेरणा स्रोत, गांधी 'वध' के केस में वे निर्दोष बाहर आए थे: गडकरी
     
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और धारा 35ए  हटाई तो कांग्रेस के लोग विरोध कर रहे थे.
     
  • पीएम ने आगे कहा कि अगर जम्मू कश्मीर में हिंदू होते तो मोदी सरकार ऐसा फैसला नहीं लेती.

More videos

See All