महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नितिन राउत ने प्रधानमंत्री को उपहार में मिली आंबेडकर की प्रतिमा की नीलामी का किया विरोध

  • कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नितिन राउत ने प्रधानमंत्री को उपहार में मिली डॉ बी आर आंबेडकर की एक प्रतिमा की नीलामी के लिए  केंद्र सरकार की आलोचना की। 
 
  •  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों को आधिकारिक वेबसाइट www.pmmementos.gov.in के माध्यम से नीलाम कर उससे अर्जित धनराशि को सामाजिक कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है।
 
  • अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एससी विभाग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राउत ने कहा कि आंबेडकर की प्रतिमा की नीलामी भारतीय संविधान के वास्तुकार का अपमान है।
 
  • उन्होंने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि देश ने कब से बाबासाहेब आंबेडकर की कीमत लगानी शुरू कर दी है।
 
  • इससे पहले प्रधानमंत्री को उपहार में मिली छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को भी नीलामी में रखा गया था। जिसे 22,000 रुपए में बेचा गया था। केंद्र सरकार का कहना था कि शिवाजी की प्रतिमा के साथ -साथ मोदी को मिले 1,900 उपहारों की  नीलामी से प्राप्त धन का इस्तेमाल नमामि गंगे परियोजना में होगा।
 
 
यह भी पढ़े : मनोहर लाल खट्टर के बयान पर भड़के महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष, कहा- हरियाणा के सीएम खट्टर,नहीं खच्चर हैं 

More videos

See All