सीएम ने किया 6 नंबर पुलिया पर वेंडिंग ज़ोन का उद्घाटन, स्थानीय निवासी बोले- इससे जाम, दुर्घटनाएं बढ़ीं

  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को देहरादून में मसूरी बाइपास पर बने वेंडिंग ज़ोन का उद्घाटन किया.
  • देहरादून नगर निगम का यह पहला वेंडिंग ज़ोन है हालांकि इसकी ज़मीन को लेकर विवाद अब भी चल रहा है और यहां कार्ट या ठेलियों के आवंटन की प्रक्रिया भी सवालों के घेरे में है.
  • इस सबके बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में 500 से ज़्यादा वेंडिंग ज़ोन बनाए जाएंगे जिनमें महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता दी जाएगी.
  • उधर वेडिंग ज़ोन के उद्घाटन के समय स्थानीय निवासियों ने इसका विरोध किया और कहा कि इसकी वजह से जाम लगना बढ़ गया है और दुर्घटनाएं हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के लिए दायित्व का लॉलीपॉप... भाजपा ने पंचायत चुनाव के बाद दायित्व बांटने के संकेत दिए
  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को इस वेंडिंग ज़ोन का उद्घाटन करते हुए कहा कि नगर निगम ने बहुत अच्छा काम किया है.

More videos

See All