धनबाद : उद्योगों का जाल बिछायेंगे : सीएम रघुवर दास

  • 11,842 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन.
     
  • मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि कोयलांचल में एक बार फिर उद्योगों का जाल बिछेगा. निरसा के बंद उद्योग खुलेंगे. कोयला के अभाव में किसी हार्डकोक इंडस्ट्री को बंद नहीं होने दिया जायेगा. 
     
  • मुफ्त में किसी को बिजली नहीं मिलेगी. दो दिवसीय जोहार जन आशीर्वाद यात्रा पर बुधवार को धनबाद पहुंचे मुख्यमंत्री ने यहां जन सभाओं को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.
     
  • 1041 करोड़ की जलापूर्ति फेज-टू योजना की शुरूआत हो रही है. धनबाद के लोगों को काला पानी या तालाब से पानी छान कर नहीं पीना पड़ेगा.

    विधानसभा चुनाव 2019 : संताल परगना सहित पूरे झारखंड में भाजपा की स्थिति खराब : हेमंत सोरेन
     
  • मुख्यमंत्री ने 10,608 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इसमें बहुप्रतीक्षित कांड्रा पावर ग्रिड भी शामिल है. कहा कि क्वालिटी बिजली के लिए  घरेलू, इंडस्ट्रीज व कृषि के लिए अलग-अलग फीडर होंगे. 

More videos

See All