khabar.ndtv

Gujarat Clerk Exam: गैर-सचिवालय क्लर्क, कार्यालय सहायक के पदों पर 17 नवंबर को होगी परीक्षा, 12वीं पास ले सकेंगे भाग

  • गुजरात सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि गैर-सचिवालय क्लर्क और कार्यालय सहायक पदों की भर्ती के लिए अब परीक्षा 17 नवम्बर को होगी.
     
  • सरकार ने पहले जारी की गई अधिसूचना को भी रद्द करने का फैसला लिया है, जिसमें कहा गया था कि केवल स्नातकों को परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी.
     
  • उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने गांधीनगर में पत्रकारों से कहा कि 12वीं कक्षा पास और स्नातक दोनों यह परीक्षा दे सकते हैं,राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा की शुक्रवार को परीक्षा रद्द करने के लिए काफी आलोचना की गई थी.
     
  • पटेल ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को इस मुद्दे पर विभिन्न वर्गां से ज्ञापन मिला. हमने उन 10 लाख प्रत्याक्षियों के हित में यह परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है.

    Gujarat govt revokes decision to cancel recruitment exam, sets Nov 17 as new date
     
  • राज्यभर में 3000 केन्द्रों पर 17 नवम्बर को अब यह परीक्षा होगी.पटेल ने कहा कि 12वीं कक्षा और स्नातक उत्तीर्ण करने वालों सहित 10 लाख से अधिक उम्मीदवार तृतीय श्रेणी के गैर-सचिवालय क्लर्क और कार्यालय सहायक के 3,771 पदों के लिए आवेदन किया है.

More videos

See All