Latest News

सावरकर को लेकर बोले ओवैसी – बीजेपी के अनमोल रत्न थे और अंग्रेजों के वफादार
By
Aaj Tak
15-Oct-2019

- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया।
- विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के घोषणा पत्र में वादा किया गया है कि वह वीर सावरकर को भारत रत्न से नवाजने के लिए प्रस्ताव को केंद्र के पास भेजेगी।
- इसको लेकर कांग्रेस के बाद अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी भारतीय जनता पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
- उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीर सावरकर से जुड़े कुछ दावे पोस्ट किए हैं और तंज कसते हुए वीर सावरकर को ‘अनमोल रत्न’ बताया।
- ओवैसी ने ट्वीट किया कि अनमोल रत्न के बारे में कुछ ज्ञान की बातें. इसी के साथ ही उन्होंने कुल 8 बातों को पोस्ट किया।
यह भी पढ़े : महाराष्ट्र चुनाव: महाराष्ट्र बीजेपी के संकल्प पत्र में सावरकर को भारत रत्न देने की मांग
MOLITICS SURVEY
क्या सरकार को हैदराबाद गैंगरेप केस एनकाउंटर की जांच करानी चाहिए?
हां
नहीं
TOTAL RESPONSES : 21
Caricatures
See more


Raise Your Voice
Raise Your Voice

Suffering From Problem In Your Area ? Now Its Time To Raise Your Voice And Make Everyone Know