news18

महापौर चुनाव के लेकर मचा घमासान, कांग्रेस अप्रत्यक्ष प्रणाली पर अड़ी, BJP करेगी यहां शिकायत

  • छत्तीसगढ़  में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में एक बड़े बदलाव की ओर सरकार ने इशारा कर दिया है.
     
  • मध्य प्रदेश में मुहर लगने के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी निकाय चुनाव के दौरान पार्षद महापौर का चुन सकते हैं.
     
  • भूपेश सरकार  के तीन कैबिनेट मंत्रियों को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है. इसी समिति द्वारा दिए गए अनुशंसा के आधार पर राज्य सरकार निकाय एक्ट में बदलाव पर विचार सक सकती है. 
     
  • पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने इस मामले को लेकर राज्यपाल से मुलाकात भी की है. साथ ही बुधवार को बीजेपी मोतीबाग में धरना प्रदर्शन भी करने वाली है.

    केन्द्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे छत्तीसगढ़ के किसान, राज्य सरकार को भी बनाएंगे निशाना
     
  • सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है कि वो अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव क्याों कराना चाहती है. जनता से राय लिया ही नहीं लिया गया. अचानक ये फैसला ले लिया गया. कांग्रेस में हमेशा से समन्वय की कमी रही है.

More videos

See All