prabhatkhabar

रांची : एनआरसी के नाम पर डराया जा रहा

  • सभी तंजीमों को एक साथ आने की जरूरत है, रांची में 1300 तंजीम हैं, लेकिन कोई भी एक साथ आने को  तैयार नहीं है, यह बात एदारा के केंद्रीय अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसुल बलियावी ने कही.
  • वह एदार-ए-शरिया के प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रविवार को  रांची आये हुए थे. 
  • उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों के साथ गलत हुआ है, इसमें कितने तंजीम ने कैंडल मार्च  निकाला है, बताइये. संसद में हमारी बात कोई  नहीं करेगा.
  • हमें एनआरसी पर  अपने लोगों को मजबूत करने की जरूरत है.

    रांची : देश और समाज के विकास में ब्रह्मर्षि समाज का खास योगदान : राज्यपाल
  • यह बहुत बारीक पहलू है और इस पर एदार-ए-शरिया ने पूरे देश मे पहल शुरू कर दी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता एदार-ए-शरिया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन  रिजवी ने की. उन्होंने कहा कि एनआरसी के मामले में देश में अराजकता फैलाने की  नाकाम कोशिश की जा रही है.

More videos

See All