एशिया के 2 महाशक्तियों का स्वागत क्यों कर रहा है नेपाल?

  •  शनिवार को चेन्नई से काठमांडू के लिए उड़ान भरने के साथ ही शी जिनपिंग  पिछले 23 सालों में नेपाल की यात्रा करने वाले पहले चीनी राष्ट्रपति बन गए.
     
  • इस दौरान दोनों देशों के बीच करीब 20 समझौते हुए. 
     
  •  नेपाल एशिया के दो महाशक्तियों यानी भारत-चीन के साथ संतुलित संबंध बनाए रखना चाहता है.

    यह भी पढ़ें: लोकसभा के चुनावी मुद्दों के साथ विधानसभा चुनाव में उतरे राहुल गांधी
     
  • चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली के बीच सबसे बड़ी डील ट्रांस-हिमालयन कनेक्टिविटी नेटवर्क को लेकर हुई है.
     
  • अगर चीन काठमांडु में सड़क बना देता है और भारत बिहार के रक्सौल से नेपाली की राजधानी तक रेल लिंक शुरू करवा देता है, तो नेपाल की स्थिति मजबूत हो जाएगी.

More videos

See All