ट्रेड वार के चलते भारत की उर्जा और अर्थव्यवस्था खतरे में

  • केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि पश्चिम एशिया में जारी टकराव और अमरीका-चीन में ट्रेड वॉर के कारण भारत की ऊर्जा सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए ख़तरनाक है.
     
  • प्रधान ने कहा कि तेल और गैस के आयात भारत की निर्भरता लगातार बढ़ रही है. दूसरी तरफ़ दुनिया में कई तरह की चीज़ें घटित हो रही हैं.
     
  • प्रधान ने कहा, ''एक तरफ़ चीन और अमरीका के बीच ट्रेड वॉर चल रहा है तो दूसरी तरफ़ पश्चिम एशिया में टकराव की स्थिति है. ऐसे में भारत की अर्थव्यवस्था और ऊर्जा सुरक्षा पर प्रभाव पड़ना लाज़िमी है.''

    यह भी पढ़ें: ईरान में कश्मीर पर बोले इमरान, क्या मिला समर्थन?
     
  • उन्होंने कहा, 'भारत आने वाले दशकों में वैश्विक ऊर्जा मांग को बनाए रखने वाला मुख्य देश बना रहेगा
     
  • धर्मेंद्र प्रधान ने ये बात इंडिया एनर्जी फ़ोरम की बैठक से पहले इंटरनेशनल थिंक टैंक की तीसरी बैठक को संबोधित करते हुए कही.

More videos

See All