फरवरी तक चक्रधरपुर बनेगा जिला, किसानों के सम्मान में सीएम आज देंगे भोज, जन आशीर्वाद यात्रा का तीसरा चरण आज से

  • मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के तीन दिवसीय जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के समापन समारोह में कहा कि झारखंड में हमारी सरकार बनी तो अगले साल जनवरी-फरवरी में चक्रधरपुर अलग जिला बनेगा.
     
  • चक्रधरपुर रेलवे स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में श्री दास ने कहा कि 1993 में झामुमो के सांसदों ने कांग्रेस से करोड़ों रुपये लेकर झारखंड अलग राज्य की लड़ाई को ही बेच दिया था.
     
  •  1998 के आम चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंडियों से सांसद मांगा, हमने 12 सांसद दिये और बदले में हमें 2000 में अलग राज्य का तोहफा भाजपा ने दिया.
     
  • विधानसभा चुनाव में दें, हम चक्रधरपुर अनुमंडल के लोगों को अलग जिला का तोहफा देंगे. वर्तमान पोड़ाहाट अनुमंडल को सिंहभूम जिला से अलग कर नया जिला बनायेंगे.

    रिपोर्ट कार्ड लेकर निकले सीएम रघुवर दास ने लोगों को बताया JMM वाले से क्‍या पूछना है
     
  • विधानसभा चुनाव में सिंहभूम की सभी पांचों सीटों को जीत कर लोकसभा चुनाव के हार की भरपाई करेंगे. जोहार जन आशीर्वाद यात्रा का उद्देश्य जनता से मिलना, बात करना, शुक्रिया अदा करना और फिर विधान सभा चुनाव में एक बार फिर आशीर्वाद हासिल करना है.  

More videos

See All