पाकिस्तान हमले की 'भारी क़ीमत' चुकाएगा: ईरान

  • भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा ज़िले में चरमपंथी हमले के बाद पाकिस्तान को भारी क़ीमत चुकाने की चेतावनी दी थी.
  • अब ईरान ने भी पड़ोसी पाकिस्तान को भारी क़ीमत चुकाने की धमकी है. ईरान का कहना है कि पाकिस्तान में पनाह लिए चरमपंथियों ने इस हफ़्ते उसके रिवॉल्युशनरी गार्ड्स के 27 जवानों पर आत्मघाती हमला कर उनकी जान ले ली थी.
  • ईरान के रिवॉल्युशनरी गार्ड्स प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद अली जाफ़री ने इस हमले में सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात पर सुन्नी समूहों को मदद करने का आरोप लगाया है.
  • ईरान ने कड़े लहज़े में चेतावनी दी है कि इस हमले की क़ीमत चुकानी होगी. हालांकि पाकिस्तान, सऊदी अरब और यूएई ने इस हमले में शामिल होने से इनकार किया है.
यह भी पढ़ें: ईरान में कश्मीर पर बोले इमरान, क्या मिला समर्थन?
  • जाफ़री ने लाइव टेलीविजन पर कहा, ''पाकिस्तानी सेना और सुरक्षाबलों ने हमारे रिवॉल्युशनरी गार्ड्स के दुश्मनों को क्यों पनाह दी है? इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान को इसकी भारी क़ीमत चुकानी होगी.''

More videos

See All