मंच पर बैठे थे तेजस्वी, नीचे जमकर चलीं कुर्सियां

  • बिहार के सहरसा जिले की सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसी के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव रविवार को एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.
  • तेजस्वी यादव के सामने ही आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच बवाल शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि कार्यकर्ताओं के बीच कुर्सियों से मारपीट होने लगी. इस घटना में कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी आई है.
  • जानकारी के मुताबिक, एक शख्स तेजस्वी यादव को माला पहनाना चाहता था लेकिन उसे कुछ सुरक्षाकर्मियों ने मंच से नीचे उतार दिया. इसके बाद कार्यकर्ताओं के बीच ही विवाद होने लगा.
  • बता दें कि सिमरी बख्तियारपुर से जनता दल यूनाइटेड के विधायक दिनेश चंद्र यादव मधेपुरा लोकसभा सीट से सांसद बन गए, जिसके बाद यहां चुनाव हो रहा है.
यह भी पढ़े: महागठबंधन ने दिखायी एकता, अब सड़क पर उतरेंगे, तेजस्वी ने कहा, बैलेट पेपर से हो अगला चुनाव
  • इस सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. सिमरी बख्तियारपुर सीट से आरजेडी ने जफर आलम को कैंडिडेट घोषित किया है.

More videos

See All