मनोज तिवारी ने खुद पर हुए पटाखे हमले को राजनीतिक साजिश बताया

  • मनोज तिवारी ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमले में पटाखे का इस्तेमाल नहीं हुआ था. वो कोई और चीज थी.
     
  • उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर राजनीतिक साजिश के तहत हमला हुआ है. वहीं, खजूरी खास थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 285 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
     
  • इससे पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई की बेटी के साथ हुई स्नेचिंग की घटना को लेकर घुसपैठियों को जिम्मेदार ठहराया था.
     
  • बता दें करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर किसी शरारती तत्व ने पटाखे जैसी चीज जलाकर फेंक दी, जो मनोज तिवारी की कनपटी के पास आकर धमाके के साथ फट गई.
     
  • मनोज तिवारी ने बताया कि मोहन सिंह बिष्ट के दाहिने हाथ पर चोट आई है. उनका कुर्ता भी जल गया था. उन्होंने कहा कि मैं बाल-बाल बचा. किसी ने कायराना हमला किया.

     यह भी पढ़ें: ऑड-ईवन पर मनोज तिवारी ने कहा- मुख्यमंत्री के तौर पर केजरीवाल असफल

More videos

See All