रविशंकर प्रसाद ने मंदी पर फिल्मों से जुड़ा बयान लिया वापस, कहा- संवेदनशील हूं

  • केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देश की आर्थिक मंदी पर फिल्मों से जुड़े अपने बयान को वापस ले लिया है.
  • रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि वो एक संवेदनशील इंसान है और इस नाते वो अपनी टिप्पणी को वापस लेते हैं.
  • दरअसल, रविशंकर प्रसाद ने एक दिन पहले ही आर्थिक मंदी को फिल्मों की कमाई से जोड़ दिया था.
  • केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और विधि मंत्री ने बेरोजगारी पर राष्‍ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) की रिपोर्ट को भी "गलत" बताया था.
यह भी पढ़ें: निजीकरण से मोदी सरकार को मदद मिलेगी, लेकिन यह राजनीतिक जोखिम से भरा है
  • रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि तीन हिंदी फिल्में एक दिन में 120 करोड़ रुपये का कारोबार कर रही हैं, तो फिर देश में मंदी कहां है?

More videos

See All