राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले 25 को ही मिलेगा वेतन, बोनस भी देगी सरकार

  • राज्य सरकार हर महीने की 1 तारीख को वेतन देती है. लेकिन इस बार 27 अक्टूबर को दीपावली होने के कारण राज्य कर्मचारी पर्व से पहले वेतन की मांग कर रहे थे.
     
  • वहीं इस मांग को स्वीकार करते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के करीब 20 लाख सेवारत व सेवानिवृत्त कार्मियों को तोहफा दिया है.
     
  • मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देश में बताया गया कि 26 अक्टूबर को बैंक अवकाश और 27 अक्टूबर को दीपावली का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण वेतन व पेंशन का भुगतान 25 अक्टूबर को ही कर दिया जाएगा.
     
  • राज्य कर्मचारियों के साथ सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा प्रदेश के कोषागारों से पेंशन पाने वाले पेंशनधारकों को भी नियुक्त तिथि से पूर्व भुगतान किया जाएगा.
     
  • इसके अलावा हर साल मिलने वाला बोनस भी कर्मचारियों को दीपावली से पहले मिल जाएगा.

    यह भी पढ़ें: वक्‍फ की संपत्तियों की होगी CBI जांच, योगी सरकार ने की सिफारिश

More videos

See All