jagran

फैसल ने पहले सियासत के लिए नौकरशाही छोड़ी, अब अमेरिका में बसने का बना रहें है मन

  • वर्ष 2009 की यूपीएससी परीक्षा में पहला स्थान पाकर सुर्खियों में आए पूर्व नौकरशाह डॉ. शाह फैसल अब सियासत से तौबा करने का मन बना रहे हैं।
  • वह हिरासत से मुक्ति मिलने पर अपने संगठन को भंग कर, पढ़ाई के बहाने अमेरिका में बसने की तैयारी में हैं।
  • उनकी करीबी राजनीतिक सहयोगी और जेएनयू छात्र संघ की पूर्व नेता शेहला रशीद शोरा ने भी गत दिनों चुनावी और मुख्यधारा की सियासत से किनारा करने का एलान किया है। फिलहाल, शाह फैसल सेंटूर पूरक जेल में बंद हैं।
         यह भी पढ़ें:  जम्‍मू-कश्‍मीर में सोमवार से बहाल होंगी पोस्‍टपेड मोबाइल सेवाएं
  • बीते सप्ताह शाह फैसल से उनकी पार्टी के कुछ लोग सेंटूर में मिले थे। इस दौरान कथित तौर पर शाह ने अपने साथियों को जेकेपीएम को भंग करने का संकेत दिया।
  • कहा जा रहा है कि शाह से साथियों की मुलाकात के दौरान मिले संकेतों के बाद ही शेहला रशीद ने चुनावी सियासत छोड़ने का फैसला किया है।

More videos

See All