वक्‍फ की संपत्तियों की होगी CBI जांच, योगी सरकार ने की सिफारिश

  • योगी सरकार ने शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में अनियमितता की जांच सीबीआई (CBI) से कराने की सिफारिश की है.
     
  • यूपी के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि वक्फ बोर्ड द्वारा अनियमित रूप से क्रय-विक्रय और स्थानांतरित की गई वक्फ संपत्तियों की जांच और विवेचना सीबीआई से कराए जाने का फैसला किया गया है.
     
  • इस संबंध में प्रदेश सरकार द्वारा कोतवाली प्रयागराज और थाना हजरतगंज लखनऊ में मुकदमा दर्ज है.
     
  • प्रयागराज के कोतवाली में 26 अगस्त 2016 को दर्ज शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड और 27 मार्च 2017 को हजरतगंज कोतवाली में दर्ज मुकदमों की जांच सीबीआई से कराए जाने का अनुरोध किया गया है.
     
  • जानकारी के मुताबिक, यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा गलत तरीके से तमाम जमीनों की खरीद और ट्रांसफर कराने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की गई.

    यह भी पढ़ें: कर्ज में किसान कर रहे खुदकुशी, सरकार माफ कर रही अमीरों के पैसे: प्रियंका

More videos

See All