'चेन्नई कनेक्ट' के साथ भारत-चीन सहयोग का नया युग शुरू होगा'

  •  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि 'चेन्नई कनेक्ट' के जरिए भारत और चीन के संबंधों में सहयोग का आज से एक नया युग शुरू होने जा रहा है.
     
  • पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 2000 साल से भारत और चीन आर्थिक शक्तियों के तौर पर तेजी से आगे उभरे हैं.
     
  • इस दौरान मोदी ने  जिनपिंग को शॉल भेंट की जिसपर राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पोट्रेट बनी है.

     यह भी पढ़ें: मोदी और शी जिनपिंग के बीच इन मुद्दों पर हुई बातचीत
     
  • इस शॉल को कोयम्बटूर जिले में श्रीरामलिंग सोवदंबीगई हैंडलूम वीवर्स को ऑपरेटिव सोसयाटी के बुनकरों ने तैयार किया है.
     
  • मोदी ने कहा कि 'चेन्नई कनेक्ट' के जरिए आज से सहयोग का नया युग शुरू होगा.

More videos

See All