news18

अयोध्या मुद्दे पर पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक का मोहसिन रजा ने किया विरोध, कहा- ये संविधान विरोधी

  • राजधानी लखनऊ के नदवा कॉलेज में हो रही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक का अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने विरोध किया है.

    यूपी कांग्रेस अब बदलाव की ओर...अरसे बाद दिखा देसज अंदाज का जमीनी मुखिया

  • उन्होंने कहा कि यह संविधान विरोधी कृत्य है। जब सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मुद्दे पर सुनवाई हो रही है और जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है तो इस पर बैठक करने का क्या मतलब है?
     
  • मोहसिन रजा ने कहा कि पर्सनल लॉ बोर्ड आतंकवाद समर्थक हैं, इनके जांच करवाई जाएगी कि आखिर इन्हें फंडिंग कौन कर रहा है.
     
  • इस बैठक में पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए हैं जिसमें कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो रही है। बता दें कि कार्यकारिणी की बैठक नियमित अंतराल पर होती रहती है.
     
  • बैठक में जमीअत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी, मौलाना महमूद मदनी, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद, महासचिव मौलाना वली रहमानी,  सचिव जफरयाब जिलानी, मौलाना नदवी, मौलाना अजीज सटकली व मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमान मौजूद हैं

More videos

See All