'हम ऐसा प्रशासन देना चाहते हैं कि सूचना अधिकार के आवेदन कम से कम आए'

  •  केंद्रीय सूचना आयोग के 14 वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि लोकतंत्र की यात्रा के अंदर आरटीआई एक्ट बहुत बड़ा ‘मील का पत्थर’ है.
     
  • अमित शाह ने कहा कि पिछले 14 साल में आरटीआई एक्ट के कारण जनता और प्रशासन के बीच की खाई को पाटने में बहुत मदद मिली है. 
     
  • गृहमंत्री  ने कहा, ‘जिस प्रकार से आरटीआई एक्ट की कल्पना की गई होगी उसे लगभग अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में हमारा देश सफल रहा है.’

    यह भी पढ़ें: 'हम मतभेदों को आपसी बातचीत से दूर करेंगे और किसी भी तरह का विवाद नहीं बनने देंगे'
     
  • शाह ने कहा, ‘भारत विश्व में पहला ऐसा देश है जो नीचे तक सूचना तंत्र की रचना करने में सफल हुआ है और एक जवाबदेह सूचना तंत्र का गठन कर पाया है.
     
  • अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार में हम ऐसा प्रशासन देना चाहते हैं कि सूचना अधिकार के आवेदन कम से कम आए. 

More videos

See All