खाद्य मंत्री ने जनसुनवाई के दौरान आई शिकायत पर दिए जांच करने के निर्देश

  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने शुक्रवार को जन सुनवाई के दौरान स्थानीय गंगा जमुना मानसरोवर स्थित जेके पैट्रोलियम्स द्वारा की जा रही अनियमितताओं के बारे में शिकायत की गई.
  • जिस पर खाद मंत्री ने विधिक माप विज्ञान की टीम को मौके पर जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
  •  
  • विधिक माप विज्ञान की टीम गंगा जमुना मानसरोवर मार्ग पर स्थित जेके पैट्रोलियम्स पर गई जहां पर टीम ने नोजलो की जांच की.
  • टीम को जांच के दौरान पाया गया कि दोनों नोजेलों से 20 मिली लीटर कम डिलीवरी दी जा रही है जिस पर टीम ने विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के तहत दोनों नोजलों को बंद कर दोबारा सत्यापन करवाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: जयपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ बेरोजगारों का बड़ा प्रदर्शन, BJP नेता शामिल
  • टीम ने मिलावट की जांच हेतु सेल्स अधिकारी को उत्पादों के सैंपल लेने के लिए भी निर्देशित किया है.

More videos

See All