jagran

भुवनेश्वर में RSS की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, पहुंच रहे हैं मोहन भागवत

  • राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत आगामी 12 से 20 अक्टूबर तक भुवनेश्वर में आयोजित होने जा रहे संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल कार्यक्रम में भाग लेने के 12 अक्टूबर को भुवनेश्वर पहुंच रहे हैं।
  • मिली जानकारी के मुताबिक भुवनेश्वर स्थित सोआ यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख 9 दिनों तक उपस्थित रहेंगे।
  • 13 अक्टूबर को कोर टीम की बैठक होगी। संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16 से 18 अक्टूबर को होगी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के उपस्थित रहने का कार्यक्रम है।
       Also Read: Odisha BJP Stages Protest Against BJD Govt for 'Changing' Name of PMAY Scheme to 'Mo Awas Yojna'
  • भुवनेश्वर में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में सभी प्रांत एवं क्षेत्र से प्रचारक, कार्यवाहक तथा संघचालक एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी के साथ करीबन 400 प्रतिनिधियों के भाग लेने का कार्यक्रम है।
  • इस कार्यक्रम में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, साल भर के कार्यक्रम की समीक्षा करने के साथ आगामी एक साल की योजना भी बनायी जाएगी। 

More videos

See All