jagran

इस मुद्दे पर सनी देयोल ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र, अमित शाह से भी करेंगे मुलाकात

  • आतंकी हमलों का इनपुट मिलने और खासकर पंजाब में बढ़ रही आतंकियों की गतिविधियों के बाद गृह मंत्रालय ने पठानकोट में NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) का रीजनल सेंटर बनाने का फैसला लिया है।
  • सेंटर के लिए 25 एकड़ जमीन मुहैया करवाने के लिए पठानकोट और अमृतसर जिला प्रशासन को पत्र लिखा है.
  • अब यह मामला गुरदासपुर के सांसद सनी देयोल के पास पहुंच गया है।
  • नगर निगम के मेयर अनिल वासुदेवा ने जमीन मुहैया न करवाने के मामले में जिला प्रशासन की ओर से राजनीति करने की शिकायत सनी देयोल से की है।
               यह भी पढ़ें : नशे की बढ़ती प्रवृत्ति कानून व्यवस्था के लिए खतरनाक
  • सनी देयोल ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की सीमा के साथ लगने वाला पठानकोट अतिसंवेदनशील क्षेत्र है। NSG का सेंटर पठानकोट से किसी दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जाना चाहिए।

More videos

See All