amar ujala

धर्मशाला उपचुनाव: जातीय कार्ड से हो सकता है तिकोना मुकाबला

  • भाजपा और कांग्रेस दोनों ओर से गद्दी उम्मीदवार देने के बाद पनपे जातीय ध्रुवीकरण ने धर्मशाला में तिकोने मुकाबले के आसार बना दिए हैं.
     
  • बता दें कि पिछले दो दिन में जातीय ध्रुवीकरण की तथाकथित हवा तेजी से बढ़ी है.
     
  • वहीं निर्दलीय उम्मीदवार की ओर से ओबीसी वोट बैंक में सेंध का डर दोनों दलों को सता रहा है.
           यह भी पढ़ें: धर्मकोट में उपचुनाव का बहिष्कार: लोग बोले रोड नहीं तो वोट नहीं
  • इसी बीच राजपूत और ब्राह्मण सहित अन्य जातियों के वोट बैंक ने चुप्पी साधी हुई है.
     
  • कांग्रेस और भाजपा ने ओबीसी, राजपूत, ब्राह्मण और गोरखा वोटर्स को लुभाने के लिए अपने उम्मीदवारों को तैयार कर दिया है.

More videos

See All