aaj tak

अब बीजेपी शासित इस राज्य में आधार से लिंक करानी होगी प्रॉपर्टी

  • उत्तर प्रदेश में सभी शहरी संपत्तियां मालिक के आधार कार्ड से लिंक कराई जाएंगी. 
     
  •  योगी आदित्यनाथ सरकार कर्नाटक की तर्ज पर यहां भी अर्बन प्रॉपर्टीज ऑनरशिप रिकॉर्ड योजना लागू करने की तैयारी कर रही है.
     
  • एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि इस योजना की सहयता से बेनामी संपत्तियों और अन्य संपत्तियों की पहचान करने में सहायता मिलेगी और नगर निकायों में कर भंडारण भी ज्यादा होगा.
     
  • यह योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य आर्थिक सलाहकार के. वी. राजू की पहल पर लागू की जा रही है.

    बुलंदशहर सड़क हादसा: CM योगी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान
     
  • प्रदेश सरकार सर्वे ऑफ इंडिया से तकनीकी मदद लेगी और एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की जाएगी, कमेटी में योजना, शहरी और ग्रामीण विकास, विकास प्राधिकरणों और नगर निकायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

More videos

See All