जदयू पाॅलिटिक्स विथ डिफरेंस के नाम से जाना जाता है: नीरज

  • राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने गुरुवार को कहा है कि हमारी पार्टी पाॅलिटिक्स  विथ डिफरेंस के नाम से जानी जाती है.
  • जदयू की कार्यकर्ता  ही पूंजी है. मतदाता भर्ती अभियान को सांगठनिक मानकर युवा जदयू  गंभीरता से पहल करें.
  • वे पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर पटना, नालंदा, नवादा,  पटना ग्रामीण व नगर संगठन सहित बाढ़ के जिलाध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों की  बैठक को संबोधित कर रहे थे. 
  • मंत्री नीरज कुमार ने बताया कि जो पहले भी वोटर थे उनको भी  नये सिरे से वोटर बनना है. वोटर बनने के लिए वोटर आइडी, स्नातक अंक प्रमाणपत्र और फोटो जरूरी है.
यह भी पढ़े : नीतीश 17 को जा सकते हैं दरौंदा और 18 को नाथनगर
  • आज हमारे  कार्यकर्ता सिर उठाकर हमारे नेता नीतीश कुमार के काम के आधार पर वोट मांगते हैं. सभी  तबके के लोग नीतीश कुमार से जुड़े हैं और हम सब को  साथ लेकर चलते हैं.

More videos

See All