महाबलीपुरम में ही क्यों मिल रहे मोदी-जिनपिंग

  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई के महाबलीपुरम में आज मिलने जा रहे हैं.
     
  • महाबलीपुरम चेन्नई से क़रीब 62 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह यूनेस्को की सूची में शामिल ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है. 
     
  • भारत सार्क देशों की तुलना में बंगाल की खाड़ी के आसपास के देशों पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहता है. वह बंगाल की खाड़ी में भी अपना दबदबा दिखाना चाहता है. इसीलिए उसने बंगाल की खाड़ी के पास के क्षेत्र को चुना है.

    यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार की कठपुतली बने फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल से एनआरसी मामले में ज्यादा उम्मीद नहीं
     
  •  बीजेपी तमिलनाडु के लोगों को आकर्षित करना चाहती है. यह सिर्फ़ उसी का एक हिस्सा है. प्रधानमंत्री तमिल में बोल रहे हैं और जहां भी जाते हैं तमिल की प्रशंसा करते हैं. 
     
  •  वहीं एक धड़ा यह भी कह रहा कि यह केवल दिखाने के लिए है कि केंद्र सरकार तमिलनाडु को महत्व देती है."

More videos

See All