भाजपा का फोकस अब जनसंख्या नियंत्रण पर , सांसदों से कहा- 'गांव-गांव जाकर जनजागरण करें'

  • भाजपा ने अपने सांसदों व विधायकों सहित प्रदेश और जिलों के नेताओं को गांव-गांव जाकर जनसंख्या नियंत्रण पर जन-जागरण मुहिम चलाने को कहा है.
     
  • यह जन-जागरण अभियान मौजूदा समय में चल रही गांधी संकल्प यात्रा के तहत 31 अक्टूबर तक किया जाना है.
     
  • पार्टी के पत्र में कहा गया है, ’73वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कुछ मुद्दों पर बात की, जो देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.'

    यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार की कठपुतली बने फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल से एनआरसी मामले में ज्यादा उम्मीद नहीं
     
  • इस अभियान को धरातल पर उतारने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पार्टी महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम बनाई है, जिसमें मंत्री नित्यानंद राय व सुरेश अंगाड़ी भी शामिल हैं.
     
  • इसके अलावा, भाजपा के सदस्यों को हर हफ्ते पांच लोगों को डिजिटल इंडिया के बारे में ट्रेनिंग देने के निर्देश भी दिए गए हैं.

More videos

See All