रफाल का इंजन बनाने वाली कंपनी ने कहा, 'कर नियमों से हमें आतंकित न किया जाए'

  • फ्रांस की इंजन विनिर्माता कंपनी ने बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कहा कि भारत को कारोबार के लिए आकर्षक वातावरण सुलभ कराना चाहिए.
     
  • इसी कंपनी ने रफाल लड़ाकू जेट विमान का इंजन बनाया है और  इसके साथ ही फ्रांसीसी कंपनी ने भारत में 15 करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना की घोषणा की.
     
  • रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ‘पेरिस के पास विलारोशे में सैफरन के इंजन विनिर्माण संयंत्र गया. सैफरन की पहचान इंजन बनाने की क्षमता को लेकर है. उन्होंने रफाल का इंजन भी बनाया है.’

    यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार की कठपुतली बने फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल से एनआरसी मामले में ज्यादा उम्मीद नहीं
     
  • सैफरन एयरक्राफ्ट इंजंन कंपनी का इरादा भारत में प्रशिक्षण और रखरखाव पर 15 करोड़ डॉलर का निवेश करने का है. हालांकि, सीईओ ने कहा कि वह भारत से कर ढांचे पर अधिक समर्थन की उम्मीद करते हैं.
     
  • कंपनी के सीईओ ने कहा कि भारत विमानन के लिए तीसरा सबसे बड़ा वाणिज्यिक बाजार बनने वाला है. 

More videos

See All