जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रिहा किए तीन नजरबंद नेता, 370 हटने के बाद से थे हिरासत में

  • जम्मू एंड कश्मीर प्रशासन ने तीन कश्मीरी नेताओं को रिहा कर दिया है.
     
  • रिहा किए गये तीन नेता यावर मीर, नूर मोहम्मद और शोएब लोन हैं. इनको विभिन्न शर्तों पर रिहा किया गया है.
     
  • केंद्र सरकार ने राज्य का विशेष दर्जा खत्म कर दिया था जिसके बाद 5 अगस्त से इन्हें हिरासत में लिया गया था.

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को खत लिखने वाली 49 सेलिब्रिटीज को राहत, रद्द होगा केस
     
  • मीर राफियाबाद विधानसभा सीट से पूर्व पीडीपी विधायक हैं, जबकि लोन कांग्रस से उत्तरी कश्मीर से चुनाव लड़े थे और हार गये थे व जिलाध्यक्ष के तौर पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
     
  • राज्यपाल प्रशासन ने इससे पहले पीपल्स कॉन्फ्रेंस के इमरान अंसारी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के सईद आखून को 21 सितंबर को रिहा किया था.

More videos

See All