रेलवे ने कबाड़ बेचकर कमाए 35 हजार करोड़ रुपये

  •  रेलवे ने स्क्रैप बेचकर 10 साल में 35,073 करोड़ रुपये की कमाई की है.
     
  •  रेलवे की तरफ से एक आरटीआई  आवेदन के जवाब में पता चला है कि पिछले दस साल में दूसरे तरह के स्क्रैप बेचकर विभाग ने 35,073 करोड़ रुपये कमाए.
     
  • बीते 10 साल में सबसे ज्यादा स्क्रैप 4,409 करोड़ रुपये का वर्ष 2011-12 में बेचा गया, जबकि सबसे कम स्क्रैप से आमदनी वर्ष 2016-17 में 2,718 करोड़ रुपये हुई.

    यह भी पढ़ें: सभी मंत्रालयों में ‘मिनी स्वास्थ्य मंत्रालय’ होना चाहिए : डॉ हर्षवर्धन
     
  • रेलवे बोर्ड के मुताबिक, बेचे गए कबाड़ में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रेल पटरियों की है.
     
  • कुल मिलाकर 10 साल में रेल पटरियों का स्क्रैप बेचने से 11,938 करोड़ रुपये की आमदनी हुई.

More videos

See All