zeenews

शिवसेना ने कांग्रेस को बताया थकी हुई पार्टी, सामना में लिखा, 'इसमें युवा कम, बुजुर्ग ज्यादा'

  •  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019  के दौरान कांग्रेस पार्टी को लेकर शिवेसना ने निशाना साधा है.
  • शिवसेना के मुखपत्र सामान मं काग्रेस पार्टी को थकी हुई पार्टी बताया गया हैं. सामना मे लिखा है, 'खुर्शीद मियां ने तो मतदान के पहले यहां तक कह दिया कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए जीतना कठिन है.
  • उन्होंने ये भी भविष्यवाणी कर दी है कि पार्टी का भविष्य अंधेरे में है. इधर सोलापुर में सुशील कुमार शिंदे ने खुर्शीद मियां के इस बयान में हवा भर दी कि ‘कांग्रेस पार्टी अब थक चुकी है.’
                यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: पराग शाह महाराष्ट्र में सबसे अमीर उम्मीदवार, संपत्ति जानकर रह जाएंगे हैरान
  • शिवसेना  ने इस बयान में उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस को भी खींच लिया है. ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी अब थक चुकी है. शरद पवार की उम्र हो गई है. जिस मुद्दे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का निर्माण हुआ वो मुद्दा भी अब शेष नहीं रहा.
  • इसलिए भविष्य में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस का विलीनीकरण हो जाएगा.’ ऐसे पटाखे सुशील कुमार ने फोड़े हैं. खुर्शीद हों या सुशील कुमार दोनों वरिष्ठ नेता हैं.

More videos

See All