सरकार ने जताई सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस गोगोई की सुरक्षा के प्रति चिंता

  • भारत के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, खुफिया ब्यूरो और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ बुधवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक की.
     
  •  चीफ जस्टिस की सुरक्षा मानकों के मुताबिक बेहद कम हो गई है.
     
  •  उनकी सुरक्षा ऐसी हो गई है कि कोई भी मुख्य न्यायाधीश के पास जा सकता है और उन्हें माला पहना सकता है या उसके साथ सेल्फी ले सकता है.

    यह भी पढ़ें: राष्ट्रवाद, मॉब लिंचिंग और शरणार्थी समस्या पर क्या थे काशीराम के विचार
     
  • सुरक्षा एजेंसियों को अब निर्देश दिया गया है कि वे सीजेआई की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के लिए और उनके काफिले की पार्किंग को सुरक्षित करने के लिए या तो नजदीकी टीम या नजदीकी रिंग टीम को तैनात करें.
     
  • वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के लिए आवश्यक है कि सभी हितधारकों को सभी उच्च गणमान्य व्यक्तियों के लिए फुलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करना चाहिए.

More videos

See All