गुरु पूरब से पहले गुरुद्वारों पर छाए आर्थिक संकट के बादल,CGPC ने आरबीआई से मांगी आधी रकम

  • हाल में बड़े स्कैम का शिकार हुई पंजाब एवं महाराष्ट्रा कोऑपरेटिव (पीएमसी- PMC Bank) बैंक में चंडीगढ़ के कई गुरुद्वारों का पैसा भी फंस गया है। 
 
  • चंडीगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने आरबीआई से अपील की है कि वह इस बैंक में जमा गुरुद्वारों का कम से कम पचास फीसद पैसा विशेष केस के रूप में तुरंत रिलीज करवाए।
 
  • चंडीगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सेक्टर 8 के अध्यक्ष एसएस कोहली ने कहा कि कहा कि बैंक में घोटाला होने का गुरुपर्व से पहले यहां के गुरुद्वारों पर भी असर पड़ेगा।
 
  •  इसी कारण उन्होंने आरबीआई से आधा पैसा रिलीज करने की मांग की है।
 
  • गुरुद्वारा कमेटियों ने लगभग 100 करोड़ रुपये बैंक की शाखाओं में जमा कराए थे। अब उन्हें 25-25 हजार रुपये निकालने की अनुमति दी जा रही है।
 
यह भी पढ़े : आतंकी खतरे से निपटने को पंजाब पूरी तरह तैयार : अमरिंदर सिंह

More videos

See All