वाहन दुर्घटनाओं में मोटर वाहन कानून और आईपीसी दोनों के तहत मामला दर्ज हो सकता है: सुप्रीम कोर्ट

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत लापरवाही से वाहन चलाने वाले किसी व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत भी मामला दर्ज किया जा सकता है.
     
  • कोर्ट ने कहा, ‘तेजी से वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ ही भारत सड़क यातायात में लोगों के जख्मी होने और जान गंवाने के बढ़ते बोझ का सामना कर रहा है.’
     
  • ये कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुवाहाटी हाईकोर्ट के 22 दिसंबर, 2008 के आदेश को निरस्त कर दिया.

    यह भी पढ़ें: सरकारी बंगला खाली नहीं कर रहे पूर्व सांसद, अब पुलिस जबरन कराएगी खाली
     
  • हाईकोर्ट ने कहा था कि  मोटर वाहन अधिनियम के तहत किसी के खिलाफ  मामला दर्ज किया गया है तो उसके खिलाफ आईपीसी के तहत मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है.
     
  • शीर्ष अदालत ने कहा कि दोनों कानूनों के तहत अपराध के घटक अलग-अलग हैं और अपराधी के खिलाफ दोनों के तहत अपराधी पर मुकदमा चलाया जा सकता है. 

More videos

See All