त्योहारों के मौके पर ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल से हरकत में कमलनाथ सरकार

  • त्योहारों के मौके पर प्रदेश में ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल के चलते सरकार ने  कलेक्टरों को हर परिस्थिति से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया गया है.
     
  • वहीं खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग की प्रमुख सचिव नीलम शमी राव ने कहा कि डीलरों को पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखना जरूरी है; यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
     
  • उन्होंने कलेक्टरों से कहा कि कंपनियों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करवाई जाए और आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों पर भी निगरानी रखें.
     
  • खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ट्रक-ट्रांसपोर्टर्स यूनियन के पदाधिकारियों से अपील की है कि दीपावली के मद्देनजर जनहित में हड़ताल समाप्त करें.
     
  • उधर, परिवहन विभाग के अवर सचिव आरएन चौहान ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा कि ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल के कारण ट्रक और टैंकर का संचालन बाधित होने की आशंका है.

    यह भी पढ़े : महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष के अप्रत्यक्ष चुनाव को राज्यपाल की मंजूरी का इंतज़ार

More videos

See All