राजस्थान उपचुनाव: कांग्रेस को झेलनी पड़ सकती है जाट व किसानों की नाराजगी

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रही खींचतान को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के चुनाव ने बढ़ा दी है.
     
  • कांग्रेस को इस बात का भय सताने लगा है कि मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत के आरसीए अध्यक्ष बनने के बाद जाट वोट बैंक कांग्रेस से दूर न हो जाए.
           यह भी पढ़ें: सुशासन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता - मुख्यमंत्री
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी आरसीए के अध्यक्ष बनना चाहते थे, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने वैभव गहलोत को मैदान में उतार दिया.
     
  • निर्वाचन अधिकारी आरआर रश्मी ने अध्यक्ष पद के लिए डूडी को सही नहीं माना, जिस कारण वे आरसीए अध्यक्ष नहीं बन सके.
     
  • इस मुद्दे को लेकर डूडी ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव और पंचायत चुनाव में कांग्रेस को जाट व किसानों की नाराजगी को भुगतना पड़ेगा.

More videos

See All