सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन कर, पत्तल-डोना को प्रमोट करेगी हिमाचल सरकार

  • हिमाचल में सिंगल यूज प्लास्टिक से बने उत्पादों को सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है.
     
  • अब से प्लास्टिक की कप, प्लेटों सहित सभी तरह के सिंगल यूज उत्पाद अब हिमाचल में नहीं बिकेंगें. 
     
  • हालांकि इनके विकल्प के तौर पर सरकार ने देशी पत्तल और डोना को प्रमोट करने का फैसला किया है.
           यह भी पढ़ें: धर्मशाला उपचुनाव: सुधीर की रूबरू संस्था पर कांग्रेस की नजर
  • बता दें कि ग्रीन टेक्नोलॉजी की पॉलिसी तैयार हो चुकी है, जिसे जल्दी ही हिमाचल में लागू किया जा रहा है.
     
  • सरकार ने प्रत्येक स्वयं सहायता समूह को एक-एक लाख रुपये की पत्तल-डोना मेकिंग मशीन मुफ्त में देने का फैसला किया है. 

More videos

See All