zeenews

नितेश राणे की उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन में दरार

  •  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन मजबूती से खड़ा दिख रहा है, लेकिन सिंधुदुर्ग जिले में नारायण राणे के बेटे नितेश राणे की उम्मीदवारी से इस गठबंधन में दरार आ गई है.
  • दोनों दलों के बयान देखें तो ऐसे लग रहा है कि जिले में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन लगभग टूट-सा गया है.
  • यहां बीजेपी ने नारायण राणे के बेटे नितेश राणे को कणकवली विधानसभा सीट से टिकट दिया है.
           यह भी पढ़ेंं:-  'चापलूस नेताओं को हटाये बिना कांग्रेस का बेड़ा पार नहीं होगा, रिजल्ट के दिन बड़ा ऐलान करूंगा'
  • शिवसेना के विरोधी नारायण राणे के बेटे को टिकट देने से यह खटास बढ़ गई है. विरोध में शिवसेना ने सतीश सांवत को अपना उम्मीदवार बनाया है.
  •  ऐसे में गठबंधन धर्म का पालन नहीं होने से सिंधुदुर्ग जिला बीजेपी इकाई ने नाराजगी जताते हुए जिले की अन्य दो विधानसभा सीटों पर शिवसेना के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन किया है.

More videos

See All