5 लाख नए किसानों को मिलेगा ब्याज मुक्त फसली ऋण, सरकार ने पूरी की तैयारियां

  •  सहकारी बैंक रबी सीजन में 5 लाख नए किसानों को बैंक ऋण उपलब्ध करवाएगा.
     
  • कर्जमाफी के बाद सहकारी बैंकों के पास पर्याप्त पैसा नहीं है और राज्य सरकार से भी अभी इस मद में पूरी राशि प्राप्त नहीं हुई है.
     
  • उल्लेखनीय है राजस्थान में करीब 6 लाख कथित किसान बरसों से बिना पात्रता के ही ब्याज मुक्त फसली ऋण का लाभ उठा रहे थे. लेकिन फसली ऋण वितरण ऑनलाइन कर देने से यह घोटाला पकड़ में आ गया.
     
  • इन अपात्र लोगों को फसली ऋण मिलना बंद होने से सहकारी बैंकों का करीब 3 हजार करोड़ रुपया बच गया है.
     
  • इन 3 हजार करोड़ की बचत का लाभ उन 5 लाख नए किसानों को मिलेगा, जिन्हें पहले कभी सहकारी बैंकों से ऋण नहीं मिल पाया था.

    यह भी पढ़े: सुशासन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता - मुख्यमंत्री

More videos

See All