'भारत से अनुरोध करेंगे कि कश्मीर से कर्फ्यू हटा ले और सभी कैदियों को रिहा करे'

  • अमेरिका के एक उच्चस्तरीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का दौरा किया.
     
  • पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने कहा कि इस दौरे का उद्देश्य भारत द्वारा पांच अगस्त को लिए गए फैसले के बाद जमीनी स्थिति देखना और जनता की भावनाओं को समझना था.
     
  • विदेश विभाग ने कहा, ‘अमेरिकी सीनेटर ने कहा कि वे मानवाधिकार की चिंताओं को साझा करते हैं और भारत से यह अनुरोध जारी रखेंगे कि वह इस दिशा में पहले कदम के तहत कर्फ्यू हटा ले और सभी कैदियों को रिहा करे.'

    यह भी पढ़ें: 'डबल इंजन' के भरोसे एक बार से चुनावी मैदान में भाजपा
     
  • इससे पहले इस प्रतिनिधि मंडल ने कश्मीर का भी जायजा लेने  की इजाजत मांगी थी जिसे भारत सरकार से मंजूरी नहीं मिली.
     
  • भारत सरकार ने पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को रद्द कर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित करने का फैसला किया था.

More videos

See All