बोले बिहार के पूर्व सीएम मांझी-सरकार के इशारे पर नेताओं को फंसा रही पुलिस

  • जिला  पुलिस के अधिकारी वर्तमान समय में सरकार के इशारे पर राजनीतिक दलों के  नेताओं को फंसाने में जुटे हैं. इस रवैया से प्रशासन वाज नहीं आता है, तो  सड़क पर उतरने की तैयारी की जायेगी.
  • ये बातें पत्रकारों से बात करते हुए  पूर्व मुख्यमंत्री सह हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने रविवार को गोदावरी स्थिति अपने आवास पर कहीं.
  • उन्होंने कहा कि पिछले दिनों करीमगंज व मैगरा में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने कई नेताओं को  बुला कर मामले को शांत कराने की अपील की.
  • करमौनी में शांति बैठक में गये हम  के जिलाध्यक्ष टूटू खां को नामजद करते हुए केस कर दिया गया.
यह भी पढ़ें:-  गिरिराज ने बिहार के लोगों से मांगी माफी, किया ये इमोशनल ट्वीट... जानिए क्यों?
  • पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में आपराधिक  वारदात रोकने में नाकाम साबित हो रही पुलिस अब नेताओं को हिस्ट्रीशीटर  बनाने का प्रयास कर रही है. 

More videos

See All