अब भारत पेट्रोलियम का होगा निजीकरण, रिलायंस लगा सकती है बोली

  • सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम व्यापार करने वाली कंपनी  बीपीसीएल के प्रस्तावित पूर्ण निजीकरण का रास्ता साफ हो चुका है.
     
  • इससे पहले सरकार ने बीपीसीएल के राष्ट्रीकरण संबंधी कानून को 2016 में रद्द कर दिया था.
     
  • ऐसे में बीपीसीएल को निजी या विदेशी कंपनियों को बेचने के लिए सरकार को संसद की अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी.

    यह भी पढ़ें: चीन के राष्ट्रपति का भारत दौरा संकट में, भारत ने पूरी की तैयारी
     
  • सरकार घरेलू ईंधन खुदरा कारोबार में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लाना चाहती है, जिससे प्रतिस्पर्धा बढ़ाई जा सके.
     
  • बीपीसीएल के निजीकरण से घरेलू ईंधन खुदरा बिक्री कारोबार में काफी उथल-पुथल आ सकती है. 

More videos

See All