गिरिराज ने बिहार के लोगों से मांगी माफी, किया ये इमोशनल ट्वीट... जानिए क्यों?

  • केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने बाढ़ के कारण पूजा, पंडाल एवं मेला का आयोजन नहीं होने पर बिहार एनडीए की तरफ से माफी मांगी है.
  • गिरिराज ने रविवार को ट्वीट किया, 'आज से दुर्गापूजा का मेला शुरू हो गया है. मैं बिहार एनडीए की तरफ से उन सनातनियों से क्षमा मांगता हूं, जहां पर बाढ़ के कारण पूजा ,पंडाल एवं मेला का आयोजन नहीं हो पाया है.’
  • पटना में हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद जलजमाव को लेकर बिहार की सत्ता में शामिल बीजेपी और जदयू के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है.
  • गिरिराज के इस ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर जदयू से मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पूजा और इबादत दिल से होती है, पंडाल से पूजा नहीं होती है और राजग की ओर से उन्हें माफी मांगने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें:-  बाढ़ त्रासदी को देख सीएम नीतीश ने फिर क्‍या एरियल सर्वे, चार जिलों का लिया जायजा
  • संजय झा ने ट्वीट कर कहा, 'सनातन धर्म व हिन्दू समाज के मुद्दों की तथाकथित अगुआई की कड़ी में, लोग गंगा के पानी में बिहार की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने को लेकर केंद्र में अपनी सरकार से पैरोकारी करते दिखते.'

More videos

See All