मध्य प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल खत्म, सरकार ने मानी शर्तें, मंत्री को मिली माफी

  • मध्यप्रदेश में 4 दिनों से चल रही पटवारियों की हड़ताल (Patwaris strike) खत्म हो गई है.
     
  • सरकार ने पटवारी संघ की वेतनमान संबंधी मांग को छह महीने में पूरा करने का वादा किया.
     
  • देश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के जिस बयान से पटवारियों में नाराजगी थी, वह भी दूर हो गई है.
     
  • मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि पटवारियों की दोनों मांगों को मान लिया गया है. मंत्री जीतू पटवारी ट्वीट कर अपने बयान को लेकर पटवारियों से माफी मांग चुके हैं.
     
  • दूसरी मांग को छह महीने में पूरा किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि कि वेतनमान को लेकर सीएम कमलनाथ को प्रस्ताव भेजा गया है.

    यह भी पढ़ेंं: दिग्विजय का बीजेपी पर हमला, ISI से पैसा लेकर भारत की जासूसी करते थे बजरंग दल के लोग

More videos

See All