पाकिस्तान पहला देश, जिसने धार्मिक स्थल पर नतमस्तक होने पर टैक्स लगाने की बात कही- हरसिमरत बादल

  • केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल शनिवार को डेरा बाबा नानक की भारत-पाकिस्तान सीमा पर जीरो लाइन के पास करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे।
  • चल रहे निर्माण का निरीक्षण करने के बाद सुखबीर बादल और हरसिमरत कौर बादल ने सीमा पर लगी दूरबीन से पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन किए।
           यह भी पढ़ें : बेरोजगार शिक्षकों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी खून से चिट्ठी, 'नौकरी चाहिए हमें'
  • इस मौके पर उनके साथ बिक्रम सिंह मजीठिया और अकाली दल के जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली भी मौजूद थे।
  • इस मौके पर सुखबीर सिंह बादल ने क्रेडिट वार की निंदा करते हुए कहा कि कॉरिडोर खुलने का सपना जो पूरा हुआ है, वह पूरी नानक नाम लेवा संगत की अरदासों की बदौलत है।
  • बादल ने कहा कि किसी ने सोचा नहीं होगा कि जो आज हो रहा है। उनके सामने इतिहास बन रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी द्वारा यह आज बहुत बड़ा काम हो रहा है। 

More videos

See All