संगरूरः बेरोजगार शिक्षकों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी खून से चिट्ठी, 'नौकरी चाहिए हमें'

  • पिछले 32 दिनों से अपनी मांगों को लेकर सुनाम रोड पर पानी की टंकी के नजदीक धरना लगाए बैठे बेरोजगार ईटीटी टेट पास अध्यापकों का संघर्ष लगातार जारी है।
  • मरणव्रत पर बैठे रविंदर सिंह अबोहर की हालत 11वें दिन भी खराब रही। उनके साथ जरनैल सिंह नागरा और हरजीत सिंह मरणव्रत पर बैठे हैं।शनिवार को मरणव्रत पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपने रक्त से चिट्ठी लिखकर कहा कि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
  • जबकि वह पिछले लंबे समय से बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
  • यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक कंबोज ने कहा कि वह 6 अक्तूबर से राज्य सरकार के खिलाफ प्रचार शुरू करेंगे कि चुनाव से पहले कैप्टन सरकार ने लोगों से झूठे वादे करके धोखा किया है।
            यह भी पढ़ें:- संजय सिंह के खिलाफ मानहानि मामले के ट्रायल पर रोक, हाई कोर्ट ने मजीठिया को जारी किया नोटिस
  • इस मौके पर यूनियन के सीनियर उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, प्रदेश प्रेस सचिव दीप बनारसी, मनी संगरूर के अलावा लोक इंकलाबी मोर्चा के डॉ. स्वर्णजीत सिंह और पीआरएसयू के गुरविंदर सिंह और ज्योति मौजूद थे।

More videos

See All