जानिए अशोक तंवर के इस्तीफे पर क्या बोले दुष्यंत चौटाला

  • जेजेपी नेता व उचाना हलके से प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस न कभी एकजुट थी और न ही अब एकजुट है. चारों ओर कांग्रेस में बगावत के बिगुल बज रहे हैं.
  • कांग्रेसी नेता एकजुटता के लाख दावे करते रहे, नजीता सबके सामने है. कांग्रेस की टूट का सिलसिला तो पिछले विधानसभा चुनावों के बाद ही शुरू हो गया था.
  • वे उचाना में मीडिया द्वारा अशोक तंवर के इस्तीफा देने संबंधी पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने दस वर्ष के शासनकाल में रिकार्डतोड़ घोटाले किए. 
  • हरियाणा प्रदेश की जनता कांग्रेस के इन घोटालों को भूली नहीं है. उन्होंने कहा कि अब भाजपा भी कांग्रेस की राह पर चल ही है.
यह भी पढ़ेंं: - 'राहुल गांधी के करीबियों को पार्टी ने किया किनारे'
  •  दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी की सरकार बनने पर किसान, कमेरे, छोटे दुकानदार और मजदूरों के कर्ज माफ होंगे

More videos

See All